किशनगंज/सिटीहलचल न्यूज़
किशनगंज पुलिस ने महज 5 घंटे के अंदर लूट की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए 9 अंतर्राज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
मालूम हो कि बुधवार देर संध्या कोचाधामन थाना अन्तर्गत गुआलडांगी (डेरामारी) में दवा कारोबारी के कलेक्शन ऐजेंट कुमुद झा, जो विभिन्न स्थानों से राशि कलेक्शन कर टेम्पू से किशनगंज जा रहे थे। इसी क्रम में डेरामारी के पास टेम्पू में सवार एक व्यक्ति के द्वारा अपने चप्पल को गिरा कर टेम्पू चालक से टेम्पू रोकने को कहा गया, जैसे ही टेम्पू रूकी टेम्पू में सवार तीन व्यक्ति टेम्पू से नीचे उतरे एवं कुमुद झा से बैग की छीना-झपटी करने लगे। छीना-झपटी के क्रम में तीन बाईक पर सवार 6 अपराधकर्मी पहुँचक कुमुद झा के साथ मारपीट एवं धक्का-मुक्की कर पैसे वाले बैग को छीनकर एक अपराधकर्मी मकई के खेत के तरफ भाग गया। कुमुद झा द्वारा हल्ला किया जाने लगा तो आसपास के लोगों के द्वारा अपराधियों का पीछा किया गया। अपराधियों द्वारा पकड़े जाने के डर से अपने तीनों बाईक को रोड पर हीं छोड़कर फरार हो गये। तत्पश्चात् इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी। थानाध्यक्ष, कोचाधामन के द्वारा उक्त घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी।
जिसके बाद पुलिस द्वारा अपराधी के भागने वाले रास्ते मकई के खेत की घेराबंदी करते हुए उक्त खेत की तलाशी ली जाने लगी। तलाशी के क्रम में एक अपराधी को बैग के साथ मकई के खेत में लेटा हुआ पकड़ा गया। पकड़ाये सरफराज के पास से बरामद काला रंग के बैग में रूपये, चेक, मनी रसीद एवं अन्य कई दस्तावेज बरामद किये गये। पूछताछ के क्रम में सरफराज ने पूरी घटना को विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि पिछले एक सप्ताह से इनके ग्रुप के सभी सहयोगियों द्वारा रेकी की जा रही थी एवं घटना के संबंध में पश्चिम बंगाल के कानकी में स्थित शम्स रजा के घर पर योजना बनाई गयी।
पकड़ाये अभियुक्तों ने किशनगंज एवं पश्चिम बंगाल के कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार अपराधियो में 4 बंगाल, 4 किशनगंज और 1 पूर्णिया का रहने वाला है।