लाखों के प्रतिबंधित लॉटरी टिकट के साथ आधा दर्जन हिरासत में

अररिया/सिटीहलचल न्यूज़

फारबिसगंज:- रविवार देर शाम शहर के बड़ा शिवालय रॉड स्थित गुदरी मोहल्ला वार्ड 14 में फारबिसगंज डीएसपी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष एनके यादवेन्दु सदलबल मनौव्वर के घर में चल रहे लॉटरी के अड्डे से रजनीगंधा के झोले में रखे लाखों रुपये मूल्य के प्रतिबंधित जाली लॉटरी (सिंगल) टिकट के साथ मो . विक्की के अलावे सेलर प्रहलाद साह आदि आधा दर्जन धंधेबाजों को हिरासत में लिया है


बताया जाता है कि फारबिसगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लॉटरी की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर सहनी गिरोह के फारबिसगंज उक्त जगह भेजा जा रहा है। तदोपरांत  फारबिसगंज डीएसपी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष एन के यादवेंद्र तथा टायगर मोबाइल आदि ने जाल बिछाकर पकड़ने में देर शाम करीब 07 बजे सफलता पाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post