पूर्व सैनिकों के द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित

अररिया/सिटीहलचल न्यूज़

फारबिसगंज: देश के लिये सवोच्य बलिदान देने वाले सैनिक व सैनिक के परिजन को भिन्न भिन्न समस्याओं के निजात के लिये आये दिन वरीय पदाशिकारियो के कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता है। उन सबो के समस्याओं के निदान एवं सैनिक व सैनिक परिवारो के मान सम्मान एवं उनकी समस्याओं के समाघान हेतु सरकार द्वारा निर्देशित अनुश्रवण समिति की गठन हेतु जिला पदाधिकारी से मिलने के लिये पूर्व सैनिकों का एक शिष्ट मण्डल के गठन हेतु पूर्व सैनिकों का एक बैठक फारबिसगंज कॉलेज प्रांगण में रविवार को अररिया जिला पूर्व सैनिक संघ के द्वारा एक पहली बैठक पूर्व सैनिक खगेन्द्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई


जिसका संचलन रणजीत कुमार एवं अनवर आलम ने आयुक्त रूप से किया। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सैनिक एवं सैनिक परिवारों के  भिन्न भिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। जिसमें उपस्थित पूर्व सैनिकों ने एक स्वर में कहा कि सैनिक व सैनिक परिवारों के अनेकों समस्याओं को लेकर आये दिन जिला पदाधिकारी के कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। कहा कि जिले में सैनिक व सैनिक परिवारों के बातों की सुनने वाला कोई नही होता है। जिसके निदान हेतु वैठक आयोजित की गई है। तदोपरान्त एक सृष्टि मण्डल कमिटी बनाकर जिला पदाधिकारी अररिया से एक समय लेकर मिल अपनी समस्याओं से अवगत करायेगे

बैठक में मुख्य रुप से जिलाध्यक्ष खगेन्द्र यादव, अनवर आलम, रंजीत कुमार सिंह, दयानंद रजक, तपेश्वर लाल दास, प्रमोद कुमार यादव, सुरेश प्रसाद यादव, परमानंद साह, विद्यानंद यादव, मनोज यादव, मनोज कुमार यादव, ओम प्रकाश यादव, राजेश कुमार यादव, मोहन कुमार मेहता, नारायण प्रसाद यादव, नंदन कुमार, पंकज कुमार, वीर रमन आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post