पूर्णिया/सनोज
अमौर: प्रखंड क्षेत्र के मझुवा हॉट अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बिजलिया में विद्यालय प्रबंधन शिक्षा समिति की पारदर्शिता गठन पारदर्शिता के अनुसार अभिभावको एवं ग्रामीणों की सहमति द्वारा प्रबंध शिक्षा समिति का गठन किया गया जिसका नेतृत्व मध्य विद्यालय मच्छट्ठा के प्रधानाध्यापक रमेश पंडित के द्वारा किया गया। जिसका अध्यक्षता वार्ड सदस्य बीबी करीमन के द्वारा किया गया।
अभिभावक मोहम्मद सलीम, मास्टर सज्जाद,मोहम्मद वाकर, पप्पू , मुस्लिम साह, आहमद, मुस्ताक, रिजवान, समीम, हबीब, समसुल, इन्तायेज, समीम , फिरोज, कमरूल, अफरोज, सरफराज, लुकमान, हफीज, अंजर, मुज्जम, सरवर, हाजी यासीन, मुस्बीर, नोमान, दानिश, मुन्ना, संवीर, वाहिद अली, जमसेद, कलीम, आलम, मरगूब, हकीम, तसवर, तारिक, मुस्ताक, मंटू, रुस्तम, वहाब, डोमर, बजरुल, असलम, मरगूब, आलम, आजीम, सनवेर, नईम, समसाद, नाहीद, साबीर, जाबुल, बुगना, कासीम, जावेद, रमजानी, मुबीन, तहमीद,असफाक, नजाम, सोलाद, मकुल, सकील, जहीर, कलीम,जाहिद ,तोहिद,
मुखिया प्रत्याशी शाहबाज उर्फ बच्चु ने बताया कि विद्यालय प्रबंध शिक्षा समिति की गठन पारदर्शिता के साथ सचिव पद पर जीनत प्रवीण पति वकार उर्फ चुनना को बनाया गया, साथ ही प्रबंध शिक्षा समिति के सदस्यों का गठन बीबी सुहाना, गुलेशा,भारती देवी एवं पुतली देवी को अभिभावकों की सहमति गठन किया गया।