पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया
पूर्णिया शहर के सदर थाना अंतर्गत खुश्कीबाग स्टेशन रोड स्थित उच्चकों ने एक किराना व्यवसाई को निशाना बनाकर मोटरसाइकिल की डिक्की से 92 हजार रूपए उड़ा लिया। घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है
इस बाबत में बताया जा रहा है कि खुश्कीबाग स्टेशन रोड स्थित मंगलवार की शाम पूर्णिया शहर के मधुबनी के रहने वाले किराना दुकानदर राज कुमार किराना सामान खरीदने खुश्कीबाग स्टेशन रोड आया था। जहां होलसेल किराना दुकान के सामने बाइक लगाकर दुकान के अंदर खरीदारी करने गया था। वही बाइक के डिक्की में 92 हजार रुपये रखे हुए थे,जब वह किराना सामान करीद कर डिक्की से रुपये निकालने आए तो देखकर उसके होश ही उड गए। डिक्की का लाॅक टूटा हुआ था और उसमें रखे 92 हजार रुपये की थैली गायब थी
घटना के बाद आस पास के दुकानदारों में हडकंप मच गया। जब बगल के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया तो देखा गया कि एक युवक सड़क पार कर बाइक के पास आता है और आसानी से डिक्की से रुपये निकाल कर हटिया के तरफ चला जाता है। सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हो गई है। पीड़ित ने थाना में शिकायत किया है।