किशनगंज/सिटीहलचल न्यूज़
किशनगंज में सोए अवस्था में एक व्यवसाई को गोली मार कर हत्या कर दिए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत तुलसिया पुराना हाट का है जहा सोए अवस्था में एक व्यक्ति की सर पर गोली मार कर हत्या कर दी गई है
हत्या की सूचना जैसे ही लोगो को मिली इलाके में सनसनी फ़ैल गया और मौके पर भारी भीड़ जुट गई। मृतक नसीम अख्तर उर्फ चुन्नू उम्र करीब 52 साल व्यवसाई बताए जाते है। घटना को लेकर मृतक के भाई ने बताया की आज सुबह जब वो अपने भाई के कमरे में पहुंचे तो उन्हें मृत पाया।उन्होंने बताया की नसीम अकेले ही रहते थे और उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नही थी। पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा की हत्या किसने की है
वही इस हत्या के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक अविवाहित थे।ग्रामीणों के द्वारा तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है। पोस्ट मार्टम करवाने पहुंचे एक पुलिस कर्मी ने बताया की मृतक के सर पर गोली मारी गई है। और जांच चल रहा है जांच के बाद जल्द ही हत्याकांड का खुलासा हो जायेगा।