गोली मारकर सीएसपी संचालक से 1 लाख 73 हजार की लूट

पूर्णिया/मनोज

बायसी थाना क्षेत्र में मंगलवार दिन दहाड़े बाजार में बेखौफ अपराधियो ने एक सीएसपी संचालक से गोली मारकर 1 लाख 73 हजार की लूट कर ली है। सीएसपी संचालक बुथहा निवासी मोहम्मद सनावर पिता सबनूर है, जिसे गोली छूते हुए निकल गई है


घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीएसपी संचालक मोहम्मद सनोवर और स्टॉफ मोहम्मद साकिब स्टेट बैंक बायसी से 1 लाख 73 हजार की निकासी कर जमजम मार्केट स्थति अपने सीएसपी जा रहे थे। इसी बीच एनएच 31 चुनिया पुल पर बाइक सवार 2 अपराधी ने मोटर साइकिल रोकने का प्रयास किया और बैग छीनने लगा। जिसके बाद अपराधियों ने गोली चला दी जो पेट को छूते हुए निकल गई। जिसके बाद अपराधी बैग को छिनते हुए फरार हो गए


वही घायल मोहम्मद सनोवर ने बायसी थाना प्रभारी सुनील कुमार सुमन को फोन में सूचना दिया, जिसके बाद पुलिस ने बायसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहाँ पेट के निचे गोली का हल्का जख्म था जिसे पट्टी कर दिया गया।जिसके बाद पुलिस घायल सीएसपी संचालक को थाना बयान हेतु ले गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post