गुरुवार को जिला पदाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन से संबंधित बैठक की गई। इस बैठक में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सभी केन्द्राधीक्षक, सभी नियुक्त दण्डाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे, साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे
67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन दिनांक- 08 मई 2022 (रविवार) को 12 बजे मध्याह्न से अपराह्न 02 बजे तक होगा। परीक्षा को शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संचालन किया जायगा। परीक्षा केन्द्र के आस-पास शांति व्यवस्था बनी रहे। कुल 23520 परीक्षार्थी होंगे। परीक्षा संचालन हेतु जिले में कुल 56 केन्द्र बनाये गये है। सदर अनुमंडल में 47, बनमनखी में 04, धमदाहा में 03 एवं बायसी अनुमंडल में 02 केन्द्र बनाये गये है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के लिए एक केन्द्राधीक्षक की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात किये गये है। दिव्यांग छात्रों के लिए इंटर पास सहायक 28 केन्द्रों पर दिया जाएगा
केन्द्राधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया जाता है कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर जारी किये गये दिशा-निदेशों का सख्तीपूर्वक पालन करेंगे तथा परीक्षा तिथि को 11 बजे पूर्वाहन में परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों का प्रवेश सुनिश्चित करायेंगे।परीक्षा केन्द्र पर 10 मिनट पहले आने की अनुमति रहेगी। रेण्डेमाजेशन कर लिया गया है। परीक्षार्थी जूता-मौजा, सधाराण घड़ी पहनकर आ सकते है। परीक्षा की वीडियोग्राफी की जायगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाई गई है
परीक्षार्थी के साथ कोई भी विक्षक या कर्मचारी को मोबाईल फोन, इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने की अनुमती नही होगी। परीक्षा केन्द्र पर कोई भी मीडिया कर्मी का प्रवेश वर्जित है। जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। जिसका दूरभाष नम्बर- 06454-243000/ 242310 है। गस्ती दण्डाधिकारी एवं उड़नदस्ता दण्डाधिकारी केन्द्रों का निरीक्षण करते रहेंगे। परीक्षा केन्द्र के 500 गज तक धारा 144 लगी रहेगी।