पूर्णिया/धर्मेन्द्र कु लाठ
जिले के कसबा प्रखंड में दो समुदाय के बीच चल रहे जमीन विवाद में गुरुवार को पूर्णिया के जिलाधिकारी राहुल कुमार के आदेश पर सदर एसडीएम राकेश रमन कि अध्यक्षता में कसबा प्रखंड के मोहनी पंचायत के मिर्जाबाड़ी स्थित शिव पार्वती मंदिर के जमीन विवाद के हल को लेकर कसबा थाना परिसर में दोनों समुदाय के लोगों कि बैठक आयोजित हुई। बैठक में सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज भी उपस्थित रहे। बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने अपने अपने पक्ष को रखा। बताते चलें कि शिव पार्वती मंदिर सेवारत कि कुल 6 एकड़ 30 डिसमिल जमीन पर विवाद है। बैठक को विश्व हिंदू परिषद् के जिलाध्यक्ष पवन पोद्दार,हिंदू जागरण मंच के सुनील भारद्वाज, संतोष सिन्हा,पूर्व प्रखंड प्रमुख मो इरफान आलम, मुखिया श्याम सुंदर उरांव, पैक्स अध्यक्ष शशिमोहन यादव,लेखा समिति अध्यक्ष गोपाल कुमार, हिंदू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष बमबम साह सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद यादव ने भी संबोधित किया
इस मौके पर सफर एसडीएम राकेश रमन ने कहा कि पूरे मामले कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी। वही बैठक के बाद सदर एसडीएम राकेश रमन तथा सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने कसबा प्रखंड के मोहनी पंचायत के मिर्जाबाड़ी स्थित शिव पार्वती मंदिर सेवायत भूमि का निरीक्षण किए। बताते चलें कि शिव पार्वती मंदिर सेवायत के शिव शंकर सरकार द्वारा धार्मिक न्यास बोर्ड पटना को एक पत्र लिखकर मंदिर की जमीन पर कब्रिस्तान के निर्माण एवं अतिक्रमण किए जाने कि सूचना दी गई थी। जिस पर धार्मिक न्यास बोर्ड पटना के आदेश पर जिलाधिकारी राहुल कुमार द्वारा गुरुवार को सदर एसडीएम राकेश रमन तथा सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज को शिव पार्वती मंदिर सेवायत कि जमीन के निरीक्षण को लेकर भेजा गया था
इस मौके पर सदर एसडीएम राकेश रमन तथा सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज द्वारा विवादित स्थल का निरीक्षण किया गया। निरक्षण के दौरान कसबा थाना अध्यक्ष अमित कु अपने दाल बल के साथ मेजुद थे वही अंचल निरक्षक सुमन कु सरकारी अमीन के साथ मैजूद थे। इस मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख मो इरफान आलम, मुखिया श्याम सुंदर उरांव, लेखा समिति अध्यक्ष गोपाल कुमार, हिंदू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष बमबम साह, डॉ इब्राहिम मदनी, सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद यादव, राजद नेता विजय यादव सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सदर एसडीएम राकेश रमन ने विवादित जमीन के पर बसे लोगों तथा आसपास के ग्रामीणों ने भी बातचीत कर जानकारी हासिल कि। एसडीएम ने कहा कि पूरे मामले कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी राहुल कुमार को सौंप दी जाएगी ।