पागल साँढ़ के हमले में 4 लोग घायल

पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

डगरूआ थाना अंतर्गत मझुआ गांव में एक सांड ने आतंक मचा रखा है। गाँव के लोगो को देखते ही साँढ़ उसपर हमला कर देता है।गुरुवार को ऐसे ही 4 लोगो को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। सभी घायल एक ही परिवार के है


इस बाबत में बताया जा रहा है कि मझूआ गांव में एक पागल साँढ़  सुदेश्वर सिंह के घर में घुस गया और उसकी पत्नी रूईएयां देवी पर हमला कर दिया। वहीं महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर माँ को बचाने आये पुत्र राजेश सिंह पर भी साँढ़ ने हमला कर दिया


एक एक कर जो भी घर के लोगो को बचाने आता उसपर हमला देता। इस घटना में राजकुमार सिंह भी घायल है, सभी घायलों का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post