मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने आए 3 भाई की गंगा में डूबकर मौत

भागलपुर से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

भागलपुर जिले में गंगा स्नान करने के दौरान तीन भाई की डूबने से मौत हो गई है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि जिले के अंतीचक थाना क्षेत्र के बटेश्वर स्थान गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हुई है


 मृतक युवक की पहचान पीरपैंती थाना क्षेत्र के टोपरा टोला के निवासी विशुनदेव राय के 20 वर्षीय पुत्र रोहित, 22 वर्षीय राहुल कुमार और तीसरा मृतक युवक संतोष राय के 14 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है। वही परिजनों ने बताया कि मृतक के चेचेरा भाई का मुंडन के लिए सभी कोई बटेश्वर स्थान गंगा नदी में स्नान करने के लिए गया था।  तभी एक भाई गहरे पानी मे चला गया, जिसके बाद एक दूसरे को बचाने में तीनों डूब गया


वही परिजन द्वारा हल्ला करने पर स्थानिये नाविक और गोताखोर सभी को ढूंढने लगे। करीब आधे घंटे में तीनों  भाई को पानी से निकाल लिया गया मगर तबतक सभी की मौत हो चुकी थी। घटना में बाद परिजन में चीत्कार मच गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post