पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
राजकीय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टर की लापरवाही एवं जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल मामला यह है कि पूर्णिया के रुपौली प्रखंड के क्षेत्र संख्या 5 की जिला परिषद सदस्य प्रतिमा कुमारी के बच्चे के सिर में चोट लग गई थी,जिसके बाद बच्चे को लेकर मंगलवार की रात राजकीय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंची थी
जहां इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टर प्रभात कुमार साह के द्वारा टालमटोल किया जाने लगा।साथ ही जब इलाज करने के लिए बोला गया तो वह अपनी ड्यूटी से तत्काल वहां से चले गए,और इतना ही नहीं अस्पताल के गार्ड को यह भी कहा इन लोगों को यहां से हटा दो।इसी मामले को लेकर बुधवार को जिला परिषद सदस्य प्रतिमा कुमारी अपने पति पूर्व विधायक शंकर सिंह के साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंची और अधीक्षक को आवेदन देकर 1 सप्ताह के अंदर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई कर निलंबन करने की मांग की
साथ ही उन्होंने कहा कि अगर डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं होती है तो हमलोग स्वास्थ्य मंत्री मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री तक यह बात पहुंचाएंगे एवं पंचायती राज के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे।
Sav
ReplyDelete