पूर्णियाँ में नरबलि का मामला दिनदहाडे बुजुर्ग का मंदिर में बलि दी

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

बिहार के पूर्णिया जिले के बड़हाराकोठी थाना क्षेत्र में एक मंदिर इंसान के बलि देने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना मंगलवार दिनदहाड़े एक मंदिर में अंजाम दिया गया है।  घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़हरा दिवरा मुख्यमार्ग में भटोतर से सहवाँन खूँट जाने वाली मुख्य सड़क पर घटी है।मृतक की पहचान 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला जशोदा देवी पति स्वर्गीय आनंदी शर्मा के रूप में की गई है। बुजुर्ग महिला को अपराधियो ने मंदिर के गेट पर तेज धार दार हथियार से चार जगहों पर प्रहार कर हत्या कर दी


ग्रामीणों ने बताया कि मृतक महिला यशोदा देवी व परिवार के लोगो द्वारा ही मंदिर का निर्माण करवाया गया था तथा मृतक महिला प्रति दिन इस बजरंगवली मंदिर में पूजा किया करती थी। पूजा के उपरांत मृतक महिला अपना ज्यादा समय मंदिर में ही बिताती थी। बुजुर्ग महिला दोपहर लगभग डेढ़ बजे मंदिर पूजा करने आयी थी और मंदिर के सफाई के साफ सफाई के दौरान ही अज्ञात द्वारा तेज धार दार हथियार से प्रहार कर बुजुर्ग महिला की हत्या कर दिया। मृतक महिला को तीन पुत्र था। जिसमे दो पुत्र की मौत बीमारी से हो चुका है


वही फिलहाल उक्त महिला की देख भाल एक पुत्र और तीन पुतोहु द्वारा किया जाता था। मृतक बुजुर्ग महिला नित्य दिन पूजा पाठ के लिए इसी बजरंगबली मंदिर में आया  करता था ।मृतक की छोटे पुत्र सुधीर शर्मा ने बताया कि हमारे परिवार को किसी से कोई दुश्मनी नही था। वहीं जिस तरह भगवान के गेट के पास रक्तरंजित शव मिला है इससे ग्रामीण नरबलि का अंदेशा जता रहे है। वही कुछ लोग जमीन विवाद से भी जोड़कर देख रहे है

हत्या की जानकारी मिलते ही  बड़हरा थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह द्वारा  दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बरहाल जो हो दिन दहाड़े हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post