13 दिन बाद आया अपहृत बच्चे का व्हाट्सएप पर फ़ोटो अब एसपी से गुहार

पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

विगत 13 दिनों से रघुवंशनगर ओपी से अपहृत बच्चें के परिजनों को स्थानिये पुलिस से मदद न मिलने पर मंगलवार को बच्चे परिजन ने पुलिस अधीक्षक श्री दयाशंकर से मिलकर बच्चें की बरामदगी की गुहार लगाई।बच्चें की माँ का दावा है कि अपहरणकर्ताओं ने बच्चें का मुंह बंद किया हुआ फोटो मां के व्हाट्सएप नंबर पर भेजा है और उससे उसकी तस्वीर की माँग की जा रही है


मालूम हो कि 13 दिन पूर्व बरहरा कोठी थाना अंतर्गत जयनगड़ा निवासी विजय मंडल का 7 वर्षीय पुत्र नंदन कुमार को दो मोटरसाइकिल सवार अपहरणकर्ता नहर से उठाकर लेकर चले गए। जिसकी सूचना रघुवंशनगर नगर पुलिस को दी गई। मगर 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की


अपहृत बच्चें की माँ ने बताया कि ठीक दसवें दिन अपहरणकर्ता द्वारा अपहरण किए गए बच्चे का मुंह बंद किया हुआ तस्वीर और अपहरणकर्ता ने अपनी तस्वीर बच्चे के मां के व्हाट्सएप नंबर पर भेजा और मां से उसकी फोटो का मांग करते हुए कहाँ बच्चा ठीक है


जब इस बात की सूचना थाने में पीड़ित पिता एवं माता देने  गए तो पुलिस ने उस पर ध्यान नहीं दिया और उन्हें कहा बच्चा को अगर दूसरे प्रदेश ले गया तो पुलिस कहां कहां जाकर ढूंढेंगी। वही थक हार कर पीड़ित माता-पिता एसपी के समक्ष पहुंचे और न्याय की गुहार लगाते हुए आवेदन दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post