संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयन्ति मनायी गई

पूर्णिया/रौशन राही

मीरगंज नगर पंचायत के मध्य विद्यालय मीरगंज के सामने स्थित संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयन्ति पर उनके तेल चित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।  जयन्ति समारोह में सर्व प्रथम दृष्टि पब्लिक स्कूल के निदेशक छात्र-छात्राओं की झांकी लेकर संविधान निर्माता के तैलचित्र प्रतिमा पर पुष्पांजलि किया इस मौके पर एएसआई परशुराम साह, बजरंग दल अध्यक्ष धीरेन्द्र साह, बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर साह, विक्रम आनंद उर्फ बिट्टू, मनीष कुमार मणि, लटोरन ऋषि आदि उपस्थित थे 


चन्द्र शेखर साह बाबा साहब पर प्रकाश डालते हुए कहा कि   हर साल 14 अप्रैल को भारत के पहले कानून मंत्री डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है । इस दिन पर ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा में 'अंबेडकर समानता दिवस' के रूप में मनाया जाता है । डॉ भीमराव आम्बेडकर यानी डॉ बाबा साहेब अंबेडकर का जन्मदिन 14 अप्रैल को 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था 

डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर को भारतीय संविधान के पिता के रूप में सम्मानित किया गया, क्योंकि उनकी अध्यक्षता में ही संविधान सभा ने दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान तैयार किया था । अंबेडकर जयंती को मनाने के पीछे का कारण जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न जैसी सामाजिक बुराइयों से लड़ने में न्यायविद के समर्पण को याद करना है । डॉक्टर भीम राव अंबेडकर ने एक ऐसे भारत की कल्पना की जहां सभी नागरिकों को कानून के तहत समान माना जाए और उन्होंने ब्रिटिश शासन से भारत की आजादी के लिए अभियान भी चलाया था ।

Post a Comment

Previous Post Next Post