बैसाखी के उपलक्ष पर गुरुद्वारे में चल रहे अखंड पाठ का समापन


पूर्णिया/ प्रवीण भदौरिया

वैसाखी के मौके पर पूर्णिया शहर के गुरुद्वारा में चल रहे 5 दिवसीय अखंड पाठ का गुरुवार को समापन हो गया। बैसाखी के उपलक्ष पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्णिया के गुरुद्वारा में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर विगत 10 अप्रैल से पटना साहिब गुरुद्वारा से आए भाई हरभजन सिंह के द्वारा अखंड पाठ किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में संगत पहुंचे और पाठ को सुना


वही अखंड पाठ उपरांत प्रतिदिन लंगर एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया। अखंड पाठ के अंतिम दिन संगत व गुरु गोविंद सिंह के अनुयायियों की भीड़ गुरुद्वारा परिसर में लगी रही। सबों ने गुरुद्वारा में माथा टेका और महा भोग प्रसाद के तौर पर लंगर में भोजन किए इस कार्य में महिला समेत बच्चों का भी भागीदारी अहम रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post