भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मनाई गई 131 जयंती।

मुरलीगंज /सिटीहलचल न्यूज़

मधेपुरा : प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती मनाई गई। सरकारी स्कूलों सहित अलग अलग जगहों पर राजनीतिक और समाजिक लोगों के द्वारा समारोह पूर्वक संविधान निर्माता की जयंती मनाई गई। जीतापुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्र-छात्राओ, शिक्षाप्रेमी, जनप्रतिनिधि और समाजसेवियो ने बाबा साहेब के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया। बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान समाजसेवी प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि बाबा साहेब विधि वेत्ता, दार्शनिक, विचारक और समाज सुधारक थे


वे जीवन भर समाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए काम किया। शिक्षित बनो संगठित हो और संघर्ष करो के मूलमंत्र को आमलोगों तक पहुंचाया। वहीं शहर के कला भवन परिसर में अम्बेडकर वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा समारोह आयोजित कर बाबा साहेब को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतियों पर प्रकाश डाला। बाबा साहेब की ओर से बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि संविधान के दायरे में रहकर ही हम बाबा साहेब के आदर्शों का पालन कर सकते हैं

इससे पहले जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई। शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए कला भवन पहुंचकर समाप्त हुआ। मौके पर नपं मुख्य पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ, देवकिशोर यादव, पार्षद रामजी साह, डॉ मनोज कुमार यादव, अरविंद कुमार, ई. प्रभाष कुमार, डॉ लाल बहादुर, फिरोज मंसूरी, रामकृष्ण मंडल, भास्कर यादव, जाप नेता अमित यादव, सुधीर राम, अनिल भारती, उमेश यादव, बबलु रजक सहित दर्जनो लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post