पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
पूर्णियां : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने बताया कि संघ द्वारा 6 अप्रैल के आंदोलन के फलस्वरूप जिले में बचे राशि से नवप्रशिक्षित शिक्षकों का बकाया अंतर वेतन भुगतान बैसा,बी कोठी, रुपौली,भावनीपुर प्रखंड का हो चुका है। कसबा, जलालगढ़, अमौर,धमदाहा,श्रीनगर का भी बिल बैंक में जमा है जिसका शनिवार को भुगतान हो जाएगा।शेष प्रखंड का भुगतान अब राज्य से राशि आने के बाद होगा। कुल तीन प्रखंड पुर्णिया पूर्व, डगरुआ, बायसी एवं सदर मुख्यालय द्वारा बकाया अंतर का बिल जमा नहीं किया गया है
इन प्रखंड के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अगर जल्द बिल जमा नहीं किया गया तो संघ इसके खिलाफ जिला पदाधिकारी,पुर्णिया से मिलकर उनको इनके मनमानी के बारे में अवगत कराएगा। जिला मीडिया प्रभारी दीपक सिंह भदौरिया ने बताया कि नवनियुक्त बहाल हुए शिक्षकों का कैम्प लगाकर सेवापुस्तिका संधारण करते जल्द से जल्द उनको वेतन भुगतान करने, उन्हें हर तरह का अवकाश मुहैया कराने एवं उनका भविष्य निधि का जल्द खाता खोलने से सम्बंधित मांग पत्र क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक पुर्णिया प्रमंडल पुर्णिया दिया था,जिसके आलोक में क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक महोदय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस पर करवाई करने के लिखा है
जिला कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल,प्रधान सचिव अबरार आलम ने कहा कि बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ पुर्णिया हर वर्ग के शिक्षकों के हक हकूक के लिये लड़ते आया है और आगे भी संघर्ष करते रहेगा। इन लोगो ने नवप्रशिक्षित शिक्षकों का बकाया भुगतान के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को धन्यवाद दिया है। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते समय जिला सचिव राजाराम पासवान,दिलीप कुमार,मुजाहिद लड्डन,विकास यदुवंशी, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद विश्वास,सतीश कुमार, सरवर आलम,रंजन कुमार नीरज आदि मौजूद थे।