पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया
बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 131 वां जयंती के उपलक्ष पर अलग-अलग संगठनों के द्वारा शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके तहत भीम आर्मी के अध्यक्ष चंदन पासवान के अध्यक्षता में प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें कार्यकर्ताओं ने जमकर बाबा साहब के नारे लगाए और पूरा शहर का भ्रमण किया। प्रभात फेरी शहर के न्यू सिपाही से आरंभ हुआ और आर एन साह चौक, भट्ठा बाजार, रजनी चौक, लाइन बाजार होते हुए, खुसकीबाग तक जाकर समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम में शहर के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन कुशवाहा ने भी अपने समर्थकों के साथ भाग लिया
इस मौके पर श्री कुशवाहा ने कहा की ये प्रभातफेरी समाज के दबे कुचले लोग एवं, बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलने वाले लोग के द्वारा निकाला गया है। इस के माध्यम से समाज के उन सभी लोगों तक बाबा साहब का मैसेज पहुंचाने का मकसद है की कैसे एकजुट होकर, संगठित होकर, संघर्ष करने का जो बाबा साहब ने जो रास्ता दिखाया है उस रास्ते पर चल कर बाबा साहब के सपनों का समाज बनाया जा सकता है। इस कार्यक्रम में मुख्यतः बटेश्वर पासवान, मो शकील, विशाल जॉर्ज, पोलो पासवान, विशाल पासवान, पप्पू फारुख, रिसू कुमार, मन्नु पासवान सहित सेकड़ों कार्यकर्ता ने भाग लिया
वहीं दूसरी तरफ टाउन हॉल स्थित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह राष्ट्रीय वंचित समाज अधिकार मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित की गई, जिसमें भारत का संविधान एवं आजादी के 75 वर्ष पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर परिचर्चा की गई। इसके अलावे अंबेडकर सेवा सदन के तत्वाधान में भी बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वां जयंती मनाई गई।