पूर्णिया की बेटे बेटियों ने कुश्ती मे मचाया धमाल 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज जीते

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

12 और 13 अप्रेल औरंगाबाद में संपन्न हुए राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में  आप सभी के आशीर्वाद से पूर्णिया के बेटे और बेटियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 02 सिल्वर और 02  ब्रोँज मेडल पर शानदार कब्ज़ा जमाया हैं|पूर्णिया के इतिहास में ये पहली बार हुआ की पूर्णिया की 02 बेटियों ने राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और बहुत हीं कम समय के अभ्यास में दोनों बेटियां फाइनल में पहुंची और सिल्वर मेडल जीता है|कहते हैं जहाँ चाह है वहीँ राह है,पूर्णिया के लिए सिल्वर मेडल जितने वाली बेटी रूचि कुमारी और रजनी कुमारी एक दूसरे की फुफेरी बहन भी है, और इससे भी बड़ी बात इनके पापा ने बेटियों के लिए खुद अखाड़ा खोद कर रंगभूमि मैदान के बगल में हनुमान मंदिर के सामने बनाया है


पूर्णिया  कुश्ती संघ के सचिव अमरकांत  झा ने उक्त बातें बताई |उन्होंने बताया कि इनके अभिभावकों ने आग्रह करके अपनी बेटियों के कोचिंग के लिए समय लिया और मैं इनके पापा का जूनून देख कर 04 बजे सुबह उठने लगा और 06 बजे तक रंगभूमि मैदान वाले अखाड़े पर आ कर इन्हें सिखाने लगा| क्यों की सुबह 04 से 06 तक बक्शा घाट के कब्रिस्तान के बगल वाले मैदान में रनिंग और कब्बडी और शॉर्टपुट सिखाने का काम करता हूँ|पूर्णिया के बेटे हेमंत कुमार और प्रभात कुमार ने ब्रोँज मेडल जीत कर पुरे बिहार में जिले का मान सम्मान बढाने का काम किया है


पूर्णिया की बेटी रूचि कुमारी और रजनी कुमारी ने सिल्वर मेडल जीत कर पुरे बिहार में जिले का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है।इसके लिए बिहार कुश्ती संघ के अध्यक्ष विशाल सिंह जी व सचिव विनय कुमार सिंह जी का आभार व्यक्त  करता हूँ जो बच्चों को मौका देने का काम करते रहते हैं।औरंगाबाद कुश्ती संघ का भी आभार व्यक्त करते हैं जो आपने शानदार तरीके से राज्य भर के बच्चों के लिए कुश्ती का आयोजन करने का काम किया।भगवान से मनन करता हूँ की आगे ये बच्चे देश के लिए मेडल जीत कर राज्य और जिले का मान सम्मान बढ़ाने का काम करेंगे।ये बच्चे सोल्जर स्पोर्ट्स एंड फिजिकल अकादमी, पूर्णिया में ट्रेनिंग लेते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post