जमीनी विवाद में मारपीट पिता-पुत्र समेत 4 घायल

पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत रानीपतरा पोखरिया गाँव में जमीनी विवाद में पिता पुत्र समेत 4 लोग घायल हो गए है। मारपीट में सभी गंभीर रूप से घायल लोगो को परिजनों की मदद से जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर मुफस्सिल थाना को एक आवेदन भी दिया गया है


 बताया जा रहा है कि पोखरिया गांव निवासी मोहम्मद ताहिब को उसके ही पड़ोस में रहने वाले सैयाद से जमीन का विवाद चल रहा था। जिसको लेकर सैयाद एवं उसके साथ अन्य लोगों ने मिलकर मोहम्मद ताहिब उसके पुत्र मोहम्मद फिरोज, पोता मोहम्मद हैदर एवं बहु बीवी इशरत को घर में घुसकर लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें  मोहम्मद ताहिब की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post