कोको कोला कंपनी में कार्यरत कर्मी का पंखे से लटका शव बरामद

पूर्णिया/ प्रवीण भदौरिया

पूर्णिया शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत कोको कोला कंपनी में कार्यरत फोर क्लिप ऑपरेटर आलोक कुमार का कंपनी द्वारा दिए गए घर से शव बरामद हुआ है। शव पंखे से लटका हुआ था।घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को मिली। मौके पर पुलिस पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा दिया और जांच पड़ताल कर रही है


इस बाबत में बताया जा रहा है कि  सिवान पट्टी जिला सीतामढ़ी निवासी गनौर प्रसाद सिंह का 29 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार 3 मार्च को कोको कोला कंपनी में ज्वाइन किया था और अपने सहयोगी कर्मी के साथ कंपनी के दिए हुए मकान माधोपारा बंगाली टोला स्थित रहता था। वही ड्यूटी खत्म होने के बाद रात्रि को जब घर पहुंचा तो अपने सहयोगी कर्मी को रूम में बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया और दूसरे कमरे में पंखे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया

वही उनके सहयोगी ने बताया कि मृतक तीन लड़की एक लड़के का पिता है उनके चले जाने से अब बच्चों के सर से पिता का साया हट गया परिजन शोकाकुल हैं। उन्हें सूचना दे दी गई है परिजन पूर्णिया के लिए रवाना हो चुके हैं। आत्महत्या का क्या कारण था अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post