फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार: फलका पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर मोरसंडा मुसहरी टोला स्थित बरंडी नदी चचरी पुल के निकट से 15 लीटर 500 ग्राम विदेशी शराब के साथ एक बाइक को जप्त करने में सफलता अर्जित की है। हालांकि मौके पर से दोनों शराब विक्रेता मक्का के खेत में भागने में सफल रहे। फलका थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि गश्ती पुलिस निसुंदरा पुल पर पहुंचे तो गुप्त सूचना मिली की एक लाल एवं काला रंग का बाइक ग्राम गोपालपट्टी घाट के रवि कुमार एवं बिन्दटोली के छोटू कुमार दोनों व्यक्ति बैग एवं जिला में शराब लेकर मोरसंडा होते हुए गोपालपट्टी के तरफ आ रहे हैं
सूचना मिलते ही गश्ती पुलिस सदल बल के साथ मोरसंडा मुसहरी टोला स्थित बरंडी नदी पर बने चचरी पुल के पास पहुंचे कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल आई जिस पर सवार दोनों व्यक्ति पुलिस वाहन देखकर गाड़ी पर लदे शराब छोड़कर मकई के खेत में भाग गया। भागे हुए व्यक्ति से स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई तो उन लोगों ने रवि कुमार ग्राम गोपालपट्टी एवं छोटू कुमार ग्राम बिन्दटोली थाना फलका जिला कटिहार बताए। थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि बाइक पर रखे बैग एवं झोला का तलाशी लिया गया तो उसमें 16 पीस हायपर डीएस 5000 लिखा बियर एवं उजला रंग का झोला में
कुल 20 पीस रॉयल स्टेज 375ml विदेशी शराब कुल बीयर 8 लीटर एवं विदेशी शराब 7 लीटर 500ml दोनों मिलाकर 15 लीटर 500ml विदेशी शराब एवं बीयर बरामद हुआ। थाना अध्यक्ष ने बताया कि बरामद बाइक एवं शराब को जप्त कर उक्त दोनों शराब तस्कर के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।