घर के बाहर झाड़ू लगा रही वृद्ध महिला से चैन की छिनतई

पूर्णिया से डिम्पल सिंह की रिपोर्ट

बनमनखी में इन दिनों अपराधिक घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार अहले सुबह पूराना सेंटर बैंक रोड में एक वृद्ध महिला के साथ चेन स्नैचिंग घटना हुई है। अपराधियो की यह कृत्य सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना के संबंध में पीड़िता वृद्ध महिला चंद्रा देवी पति जगमोहन साह ने बताया कि बनमनखी मुख्य बाजार के वार्ड नंबर 7 स्थित पतंजलि आरोग्य केन्द्र बनमनखी के सामने अहले सुबह 5:47 बजे झाड़ू लगा रही थी


इसी दौरान ब्लू-ब्लैक कलर का पल्सर बाईक पर सवार दो युवक एक हेलमेट पहले तो दूसरा बिना हेलमेट का नेहरू चौक से टेंडरहार्ट स्कूल जाने वाले रोड में अचानक रुका और गाड़ी रोककर पता पूछने के क्रम में गले से 16 ग्राम सोने का चैन खिचकर टेंडरहार्ट स्कूल की तरह तेजी से भाग गया.उन्होंने बताया की गाड़ी का नंबर प्लेट सादा था. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज पतंजलि आरोग्य केंद्र में केद है.जो अन्य व्यक्तियों के द्वारा घटना के बाद से वायरल किया जा रहा है

घटना के संबंध में बनमनखी थानाध्यक्ष मेराज हुसैन ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अपराधियों की पहचान, चैन की बारामदगी एवं अपराधियों की गिरफ्तारी करने में जुट गई है.कुछ संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछ ताछ की जा रही है. शीघ्र ही मामले का सफल उद्भेदन कर लिया जाएगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post