पूर्णिया से डिम्पल सिंह की रिपोर्ट
बनमनखी:-गोरेलाल मेहता महाविद्यालय के रेड रीबन क्लब के तत्वाधान में शुक्रवार को एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं,शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक अपनी उपस्थिति दर्ज की. महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब के नोडल पदाधिकारी और भौतिक विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रोफेसर कौशल किशोर प्रसाद ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया. इस अवसर पर बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल के एड्स विभाग कर्मी रमेश गोस्वामी,संजय कुमार और गणेश कुमार ने एचआईवी एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ) अनंद प्रसाद गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.कार्यक्रम में मौजूद सभी वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया
कि जागरूकता और सतर्कता ही एड्स बीमारी से बचाव का कारगर उपाय है. प्रधानाचार्य डा गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य ही धन है अतः इस बीमारी से बचाव अति आवश्यक है. नोडल पदाधिकारी प्रोफेसर कौशल किशोर प्रसाद ने कहा कि हमारा शरीर ही किसी भी प्रकार के कर्म को करने का साधन है. अतः एड्स नामक खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए जागरुकता और सतर्कता आवश्यकता है
अतिथि शिक्षक डॉ आसिफ इकबाल ने भी एड्स के बारे में अपनी जानकारी साझा की.मौके पर अन्य वक्ताओं ने एचआईवी और एड्स का परिचय सहित इन दोनों में अंतर, एड्स का लक्षण,इसके फैलने का कारण, बचाव के उपाय और इलाज के बारे में विस्तार से बताया. कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं और अन्य को एड्स के बारे में रोचक जानकारी प्राप्त दिया गया.