पैक्स चुनाव को लेकर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

पूर्णिया से सनोज कुमार की रिपोर्ट

अमौर प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनंदन आनंद के नेतृत्व में आगामी 12 अप्रैल को पैक्स चुनाव को लेकर। शुक्रवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में पीठासीन पदाधिकार, पी वन,पी टू, पी थ्री एवं वोटिंग सुपरवाइजर मुख्य रूप से भाग लिए। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक भागवत कुमार राय द्वारा विशेष रूप से जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 12 अप्रैल को चुनाव होना है


साथ ही पीठासीन पदाधिकारी, पी 1, पी2 , पी 3 एवं वोटिंग सुपरवाइजर को विशेष रूप से जानकारी देते हुए बताया कि मतदान के दिन मतदान बॉक्स को किस प्रकार से खोलने एवं बंद किए जाने एवं सील किये जाने के संबंध में भी जानकारी दी गई। साथ ही मतदान के दिन बैलेट पेपर किस प्रकार से मोरना एवं मतदाता द्वारा किस प्रकार से गिराना है उसकी विस्तृत जानकारी दी गई । प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी उपस्थित सभी कर्मियों को बताया कि 12 अप्रैल को हफनिया पंचायत में पैक्स चुनाव होना है

उसमें सभी को अपने मुस्तैदी में रहकर समय सारणी के अनुसार पैक्स चुनाव कराने के साथ अन्य कई चुनाव सम्बंधित दिशा निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक मोहम्मद अंजूम, निर्देश कुमार एवं भागवत कुमार राय मौजूद थे। फोटो प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रशिक्षण देते एवं प्रशिक्षण लेते पीठासीन पदाधिकारी परेश रंजन विश्वास।

Post a Comment

Previous Post Next Post