पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के चांदीकठुवा गाँव के छोरहिया बहियार में विगत एक सप्ताह से लकड़बग्घा देखे जाने की खबर आ रही है। गुरुवार को खेत मे पटवन कर रहे किसान पर इस लकड़बग्घा ने हमला भी कर दिया जिसमें किसान बाल बाल बच गया। चांदी कठुवा गांव के किसान प्रमोद मेहता ने बताया वह मक्का के खेत पानी पटवन कर रहा था। खेत मे किसी की आहट सुनाई दिया। जैसे हीं झुक कर शोर मचाया की पीछे से लंबे लंबे दांत व लंबे लंबे बाल वाले जंगली जानवर उसे दबोच लिया। जिसके बाद समीप में रखे कुदाल से हमला कर अपनी जान बचायी
उन्होंने बताया लकड़बघ्घा दो की संख्या में था, जिसकी ऊंचाई करीब तीन से साढ़े तीन फीट था। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र के किसानों में भय का माहौल है। लोग अकेले खेत जाने से डरते हैं। बताया जाता है कि 5 दिन पूर्व भी आगाटोला गांव की महिलाओं ने घास काटने के दौरान ऐसे हीं जानवर को देखा था, जिसके बाद घर की तरफ भागकर जान बचाई। वहीं ग्रामीण अवधेश मेहता, विद्यानंद मेहता, विवेकानंद मेहता आदि ने बताया कि आज से दस वर्ष पूर्व भी इस बहियार में जंगली चिता को देखा गया था
जिसके बाद सैकड़ो ग्रामीणों ने मक्का के फसल को चारो ओर से घेराव किया लेकिन वह पकड़ में नही आया।मालूम हो कि इस बहियार में करीब सैकड़ो एकड़ खेत मे सिर्फ मक्का का फसल लगा हुआ है जिसके कारण जंगली जानवर को ढूंढना मुश्किल हो रहा है।