जीबीएम की मोनिका को मिला ग्लोरियस मिस इंडिया वर्ल्ड बिहार चैप्टर अवार्ड



गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट

गया। जीबीएम कॉलेज में बीबीएम फाइनल ईयर की छात्रा मोनिका मेहता को साई ग्लोरियस इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, पटना, द्वारा विगत दो अप्रैल को ग्लोरियस मिस इंडिया वर्ल्ड बिहार चैप्टर 2022 अवार्ड से सम्मानित किया गया। मोनिका ने बतौर विनर यह अवार्ड हासिल करके महाविद्यालय का नाम रौशन किया है। कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो डॉ जावेद अशरफ ने मोनिका मेहता की इस सफलता पर हार्दिक बधाइयाँ दीं। अपने हाथों से सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट प्रदान कर प्रधानाचार्य ने मोनिका का उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने कहा, ‘हमारे कॉलेज की छात्राएँ शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक हर क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देने हेतु जी-जान लगा लेती हैं।’  मौके पर उपस्थित डॉ शगुफ्ता अंसारी,  डॉ रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ नगमा शादाब,  डॉ अनामिका कुमारी, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ कृति सिंह आनंद एवं कार्यक्रम निदेशक अंजू कुमारी सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने मोनिका को इस सफलता पर ढेर सारी बधाइयाँ तथा शुभकामनाएं दीं।



अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर सह कॉलेज पीआरओ डॉ रश्मि ने बताया कि ग्लोरियस मिस एंड मिसेज इंडिया वर्ल्ड बिहार चैप्टर 2022 ब्यूटी कॉन्टेस्ट में बिहार, झारखंड, दिल्ली, त्रिपुरा समेत विभिन्न राज्यों के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें अपने बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरते हुए मोनिका ने मिस विनर का खिताब अपने नाम कर लिया। ज्ञात हो कि इसी प्रतिस्पर्धा में मिसेज विनर का खिताब पटना की काजल कुमारी को मिला। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित झांसी की रानी का किरदार निभाने वाली अलका गुप्ता ने मोनिका को क्राउन पहना कर एवं ट्रॉफी भेंट की। कार्यक्रम स्थल पर रंग-बिरंगी रोशनी के बीच जैसे ही मॉडल्स ने आकर्षक पोशाकों में रैंप वॉक करना शुरू किया, तो पूरा आयोजन स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। चयनित 20 प्रतिभागियों को उनके बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। यह पल जीबीएम कॉलेज के साथ-साथ गया जिले के लिए भी यादगार बन गया। 


जीबीएम कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नगमा ने  मोनिका की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से मोनिका की इस सफलता में उनके लगन व मेहनत का योगदान है। दूसरी ओर इस उपलब्धि के लिए प्रिंसिपल तथा टीचर्स से मिल रही शुभकामनाओं पर मोनिका ने प्रसन्नता जतायी। उन्होंने प्रधानाचार्य प्रो अशरफ, अपनी माँ गायत्री देवी व पिता स्व परशुराम प्रसाद मेहता के साथ ही संपूर्ण महाविद्यालय परिवार के प्रति भी हार्दिक आभार जताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post