पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
रग्बी राष्ट्रीय कोच कैंप के लिए पूर्णिया से एकमात्र शुभम आनंद का चयन हुआ है। जिले के हरिमुढ़ी पंचायत, बनमनखी के रहने वाले शुभम आनंद का चयन राष्ट्रीय रग्बी कोच कैंप के लिए बिहार से 20 लोगों में चयन किया गया है, उन 20 में पूर्णिया से शुभम आनंद भी है
वर्तमान में शुभम आनंद पूर्णिया जिला के रग्बी सचिव कोच है औऱ बिहार रग्बी के राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं। यह शिविर रग्बी इंडिया की ओर से केआईआईटी यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर उड़ीसा में 24 से 30 अप्रैल तक होना है।