रामनवमी चैती दुर्गा पूजा को लेकर शांतिसमिति की बैठक आयोजित



कुरसेला से मणिकांत रमन की रिपोर्ट

कुरसेला (कटिहार)। रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में परिक्षेत्र के गणमान्य बुद्धिजीवियों और राजनीतिक दल के नेताओं ने भाग लिया। बैठक में दोनों पर्व शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा एवं दुर्गा पूजा के दौरान लगने वाले मेले मैं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अपने अपने विचारों को रखा


वहीं अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से आपसी सौहार्द बनाते हुए पर्व मनाने की अपील की। थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने कहा कि दूसरे के भावनाओं को ठेस पहुंचाये बिना त्योहार मनाएं। उन्होंने कहा कि पर्व के अवसर पर भीड़ भाड़ वाले जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाएगा। किसी भी हाल में त्योहार के दौरान हुड़दंग करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा

इस अवसर पर सीओ गुलाम सईद, वीडिओ अजय कुमार, जिला पार्षद उमेश कुमार यादव उर्फ कुमार यादव, पूर्व जिला परिषद गोपाल प्रसाद यादव, मुखिया अविनाश सिंह, अरुण कुमार यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि कैलाश सहनी, पूर्व मुखिया लाल बहादुर मंडल, भाजपा नेता राघवेंद्र प्रताप, मिलन कुमार मंडल, विमल मंडल, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार महतो, समाजसेवी मनोज जायसवाल उर्फ बेबी, अनंत जायसवाल, मनोज जायसवाल उर्फ जेडी, एसआई नन्हे दुबे, एएसआई शिवनाथ हजारा, मोहन कुमार पासवान मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post