मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़
मधेपुरा : मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 रोड में जिलेविया मोड़ के पास शुक्रवार को करीब तीन बजे ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने शव को लेकर सीएचसी पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर तैनात डाॅ जाहनाबाज ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि बाइक सवार युवक पड़वा नवटोल पंचायत के वार्ड आठ निवासी सिंटू मंडल (32) वर्ष है। जानकारी होते परिजन भी सीएचसी पहुंच गए थे
पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। बताया गया कि सिन्टू मुरलीगंज की ओर जा रहे थे। और ट्रक बिहारीगंज की तरफ जा रहे थे। इसी बीच जिलेविया मोड़ के पास बाइक और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें सिन्टू की मौके पर मौत होने की बात प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया
मृतक के बड़े भाई जायराम मंडल ने बताया कि सिन्टू रतनपट्टी गाँव से घर जा रहे थे। घटना जानकारी होते हीं परिवारजनो में मातमी सन्नाटा छा गया। सीएचसी में माहौल गमगीन बना रहा। पुलिस ने बाइक और ट्रक को जब्त कर थाना ले आया है। थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने कहा कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।