पूर्णिया से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
पूर्णिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बायसी पुलिस ने 7 मोटरसाइकिल के साथ 5 अपराधी को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि दिवा गस्ती के बायसी पुलिस दिवा गस्ती में निकली थी। जब गस्ती गाड़ी ग्राम दौलतपुर स्थित मदन बोशाक के चाय और नाश्ता के दुकान के पास से गुजर रही थीं तब दुकान पर काफी भीड़ थी और बाइक का जमावाड़ा दिखा। दुकान पर गाड़ी जैसे ही रूकी पुलिस को देखकर सभी चार पांच लोग इधर-उधर भागने लगे जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर चार व्यक्तियों को पकड़ा गया
पकड़े गए लोगो ने अपना नाम अकबर हुसैन पिता- अब्दुल रहीम साकिन - दालकोला सरसा थाना- दालकोला जिला- उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल), मो0 शमशाद उर्फ पप्पू पिता-स्व0 समीम साकिन- आलमपुर वार्ड नंबर 1 थाना- कसबा जिला-पूर्णिया, मो0 महबूब आलम पिता-मो0 आलम साकिन -हाट धनहरा वार्ड नंबर 04 थाना- के नगर जिला- पूर्णिया, चंदन कुमार पिता- स्व0 रामबिलास साह साकिन - रौतारा वार्ड नंबर 04 थाना- रौतारा जिला- कटिहार बताया
वहीं पुलिस ने भागने का मकसद पूछा और चारों से मोटरसाइकिल के कागजात की माँग की गई। लेकिन कोई भी कागज प्रस्तुत नहीं कर पाया।बाद में कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उन लोगों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि चारों मोटरसाइकिल चोरी का है। सभी लोग यहाँ मोटरसाइकिल खरीद बिक्री के लिए जमा थे। तत्पश्चात उनकी निशानदेही पर ग्राम कनकी से संजय सरकार पिता- सुधीर सरकार साकिन -कनकी थाना- बायसी जिला- पूर्णिया को गिरफ्तार किया। जिसके पास से तीन अन्य मोटरसाइकिल बरामद किया गया। ये सभी चोर पूर्णिया और आसपास के जगहों से मोटरसाइकिल चोरी करते थे बंगाल में बेच देते थे।