फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर फलका प्रखंड क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में आंगनवाड़ी केंद्रों पर छात्र एवं छात्राओं को अल्बेंडाजोल का खुराक खिलाकर एवं पिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। जिसका उदघाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह छात्रा को एल्बेंडाजोल की टैबलेट खिलाकर की। जिसका मॉनिटरिंग राज्य स्तरीय टीम के एसएचएसबी पटना एडिशनल डायरेक्टर रंजन कुमार,जिला निगरानी एवं मूल्यांकन अधिकारी राजेश कुमार झा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह, केयर इंडिया के स्वास्थ्य प्रबंधक अभिजित कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक पवन कुमार के द्वारा की गई
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए 1 से 19 वर्ष के सभी स्कूली बच्चो एवं आगनबाड़ी केन्द्रो के बच्चो को सरकार द्वारा नि:शुल्क दी जा रही है। साथ ही कृमि की दवा को लेने के लिए छात्र छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि कृमि संक्रमण से बच्चो मे खून की कमी होने से वे कुपोषण का शिकार हो जाते है और वे कांफी थकान भी महसूस करते है
आगे कहा कि जो बच्चे किसी कारणवश स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रो से वंचित है। वैसे बच्चो को भी उक्त दवा सेविका एवं आशा कार्यकर्ता के माध्यम से निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम मे विद्यालय के प्रधानाध्यापक सोहेल अहमद, अमरदीप कुमार, अमृतेश कुमार, राहुल आनंद, मो० सालिम, गोपाल राम आदि के द्वारा स्कूली बच्चो के बीच कृमि की दवा का वितरण कर इसे खाने के लिए प्रेरित किया गया।