फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार: बिहार सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश पर जिला पदाधिकारी कटिहार के द्वारा सरकारी योजनाओं की जांच के लिए गठित टीम के द्वारा फलका प्रखंड क्षेत्र के हथवाड़ा, मघेली, गोविंदपुर व मोरसंडा पंचायत में विभिन्न सरकारी योजनाओं का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण में हथवाड़ा पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी,मघेली पंचायत में अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार, राजस्व अधिकारी आरिफ हुसैन
पंचायत में बरारी के बीडीओ, गोविंदपुर पंचायत में एस डी पी जी आर ओ चंदन कुमार मंडल के द्वारा पंचायत में चल रहे विभिन्न योजनाओं का जांच की गई। जांच के दौरान आंगनवाड़ी, विद्यालय, जन वितरण प्रणाली की दुकान, नल जल योजना, सात निश्चय योजना समेत कई अन्य योजनाओं का जांच की। जांच के दौरान गठित टीम के द्वारा कई दिशा-निर्देश भी देते देखे गए
प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने कहा कि जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना, 15वें वित्त योजना, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पीडीएस की दुकान सहित आदि योजनाओं की जांच की गई। योजनाएं सामान्य पाया गया। जांच रिपोर्ट जिला पदाधिकारी कटिहार के माध्यम से बिहार सरकार को बहुत जल्द समर्पित की जाने की बात कही।