फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार: मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कि गई
बैठक में सीडीपीओ उषाकिरण, स्वास्थ्य प्रबंधक मुस्ताक अंसारी, केयर इंडिया के प्रबंधक अभिजीत कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक पवन कुमार, डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर आदि मौजूद थे। बैठक में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए को लेकर विचार-विमर्श की गई तथा मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई
बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम पांच मई से शुभारंभ होने वाला है जो सात तारीख तक चलेगा। जिसमें सभी छुटे हुए बच्चों का टीकाकरण करना सुनिश्चित किया जाएगा।