कलश यात्रा में मुस्लिम भाइयो ने निभाई सहभागिता निभाई किया सेवा सत्कार

पूर्णिया/विष्णु कांत चौधरी

धमदाहा मुख्यालय स्थित किरासन पम्प पर नवनिर्मित महावीर मंदिर में रामनवमी के शुभ अवसर पर हनुमान मूर्ति स्थापना हेतु छह दिवसीय अनुष्ठान को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जो मुख्यालय का भ्रमण करते हुए धमदाहा मध्य स्थित शक्तिपीठ मंदिर माँ काली मंदिर से निकलकर पुनः यज्ञ स्थल पहुंचे 501 कन्याओं ने कलश यात्रा में अपनी सहभागिता निभाई। नगर भ्रमण के दौरान नगर वासी कलश यात्रा में शामिल लोगों का भरपूर सहयोग एवम स्वागत को तत्पर दिखे


वही कौमी एकता की मिसाल कहे जाने वाले धर्मपुर में एक बार फिर गंगा यमुना की तहजीब नजर आई जहां मुस्लिम भाइयों ने भी कलश यात्रा में शामिल होकर धर्म एवम मजहब की मिसाल प्रस्तुत किए।यात्रा के दौरान भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था तो वहीं पूरा मुख्यालय जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान रहा।वहीं प्रशाशन के द्वारा भी सुरक्षा के चाक चौबंद व्यस्था की गई थी. दोपहर में भूमि पूजन का कार्यक्रम हुआ, जबकि सोमवार 10 अप्रैल को भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. कलश यात्रा में शामिल सभी श्राद्धालुओं के लिए जगह जगह शुद्ध पेयजल, सर्बत एवम  ओल्ड ड्रिंक से सेवा हुई


 जिसमें समाजसेवी सह पूर्व मुखिया शरतचन्द्र झा उर्फ टुनटुन झा ने कलश यात्रियों को कोल्ड ड्रिंक से स्वागत किए तो वही समाजसेवी मो सजाउल के द्वारा शुद्ध पेयजल एवम शर्बत की व्यस्था की गई थी। वही धमदाहा मध्य स्थित माँ काली मंदिर में भी कलश यात्रियों को शीतल सर्बत देकर सेवा धर्म का पालन किया जहां श्रद्धालुओं ने पेयजल एवं शर्बत ग्रहण किया कलश यात्रा के दौरान शरतचंद्र झा उर्फ टुनटुन झा, समाजसेवी राजू सिंह, भाजपा नेता सुनील सिंह, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष शंभु जयसवाल समेत हजारों संख्या में श्राद्धालु मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post