पूर्णिया/डिम्पल सिंह
बनमनखी:अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष तरुण कुमार पासवान ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से अप्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन का भुगतान करने की मांग की है.उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने 8 अप्रैल को पत्र जारी कर अताउल रहमान से जुड़े केस में पारित आदेश और ऐसे अन्य केस में अप्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन भुगतान का आदेश दिया है
जिले के अप्रशिक्षित शिक्षकों के बीते कई महीनों से वेतन भुगतान नहीं हो रहा था. अब जबकि प्राथमिक शिक्षा निदेशक का पत्र जारी हो गया है तो ऐसे में वेतन भुगतान में देर नही होनी चाहिए.उन्होंने बिना देर किए वेतन भुगतान की कार्रवाई को सुचारू रूप से करने की मांग किया है.