बंद घर से 2 लाख के गहना सहित सामान की चोरी

पूर्णिया/ प्रवीण भदौरिया

पूर्णिया शहर के मरंगा थाना अंतर्गत लालगंज तीन टोला स्थित बंद घर कर का ताला तोड़ चोरों ने 2 लाख से अधिक का गहना समेत अन्य सामान चुराकर फरार हो गए है। इस बाबत में गृहस्वामी अखिलेश कुमार पोद्दार ने बताया कि बिहार से बाहर रहते हैं महीने दो महीनों पर अपने घर आते हैं। वही उसकी मां अक्सर अपने पैतृक गांव से महीने में तीन चार बार इलाज के लिए पूर्णिया आती है तो अपने घर में रहती हैं पूरे घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है


जिसका मॉनिटरिंग अपने मोबाइल पर करते रहते हैं।पिछले 2 दिनों से सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा था तब जाकर अपने पास में रह रहे मनीष कुमार दास को फोन कर घर देखने के लिए कहा तो वह घर देखने आए तो देखा कि घर के पीछे के ग्रिल गेट का ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर के सभी कमरों का ताला टूटा पड़ा है एवं सभी सामान बिखरे पड़े हैं

मरंगा थाना को इस बाबत में सूचना दी गई और हम भी पूर्णिया के लिए रवाना हो गए जब यहां पहुंचे और अपने घर की सामानों का जांच पड़ताल किया तो देखा कि भगवान के घर में रखे भगवान की मूर्ति पीतल के बर्तन समेत अलमारी में रखे ₹25000 नगरी एवं पुराने सोने के गहने और किचन में रखें मिक्सर ग्राइंडर एवं सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर नहीं है।  बहुत ऐसे समान है जो नजर पर नहीं है उसे भी हम लोग देख रहें हैं कुल मिलाकर दो लाख से ऊपर की गहने नगदी समेत सामान की चोरी का अंदाजा लगाया जा रहा है।वहीं गृह स्वामी पूर्णिया पहुंचने पर मरंगा थाना पुलिस को इस बाबत में आवेदन दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post