समस्तीपुर से संजय भारती की रिपोर्ट
समस्तीपुर से चिराग गुट के लोजपा कार्यकर्ता ने सोमवार को बिहार प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस में आस्था व्यक्त करते हुए एवं समस्तीपुर सांसद प्रिन्स राज के मर्गदर्शन में चिराग पासवान गुट छोड़कर दर्जनों युवा ने रालोजपा की सदस्यता ग्रहण किया । यह जानकारी समस्तीपुर आई टी सेल के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि शिवम् कुमार को बिहार प्रदेश का आई टी सेल का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया
वहीं समस्तीपुर राष्ट्रीय लोजपा आईटी सेल के तरफ से शिवम कुमार को आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी । समस्तीपुर रालोजपा के आई टी सेल के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार ने सभी नवनियुक्त को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के मेनिफेस्टो के विचारों और पार्टी के सुप्रीमो व समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज में आस्था दिखाने पर दल की ओर से स्वागत एवं हार्दिक अभिनंदन किया है ।