5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने एमपी पहुँचे एनजीओकर्मी

समस्तीपुर से संजय भारती की रिपोर्ट

प्रगति आदर्श सेवा केंद्र एवं आस वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा योजना के आमंत्रण पर चंबल घाटी के 642 बागियों के आत्मसमर्पण स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय युवा एकता शिविर में भाग लेने के लिए समस्तीपुर जिले के युवाओं की टोली महात्मा गांधी आश्रम जौरा ( मध्य प्रदेश ) पहुंचें हुए हैं । टीम का नेतृत्व बिहार एनजीओ संघ के सचिव सह राष्ट्रीय युवा योजना के पुराने कार्यकर्ता समस्तीपुर के संजय कुमार बबलू कर रहे हैं


 टीम में आस वेलफेयर सोसायटी के सचिव मनीष कुमार प्रिंस सत्यम आदित्य कुमार अभिषेक कुमार प्रतीक राज राजीव कुमार अभिषेक पांडे रौशन कुमार  रितेश कुमार संजीव कुमार आदि शामिल हैं। बताते चलें कि इस शिविर में चंबल घाटी के वैसे 25 से ज्यादा बागी भी शिरकत कर रहे हैं जो अपने आत्मसमर्पण की कहानी युवाओं से शेयर करेंगे । शिविर में बौद्धिक वर्ग के साथ श्रम संस्कार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रत्येक दिन आयोजित है संपूर्ण भारत के 1100 युवा इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं


कार्यक्रम के सफल निर्देशन में प्रसिद्ध गांधीवादी वी राजगोपाल युवा योजना के सचिव रण सिंह , परमार धर्मेंद्र कुमार , नरेंद्र वाडेकर उत्तर प्रदेश की कविता कुमारी त्रिपुरा के देवाशीस मणिपुर के विजय केरल सुकुमारन मध्य प्रदेश के शीतल जैन आदि कई लोग अपनी भूमिका निभा रहे हैं । स्वर्गीय भाई जी डॉक्टर एसएन सुब्बाराव जी के समाधि स्थल पर आयोजित इस शिविर के समाप्ति के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post