पूर्णियॉ/सिटीहलचल न्यूज़
सोमवार को जिला पदाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में काझा कोठी के संबंध में बैठक की गई। इस बैठक में डीएफओ, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, डीसीएलआर, थानाप्रभारी काझा, कार्यपालक अभियंता योजना पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे
काझा कोठी के सौन्दर्यकरण एवं रखर-रखाव के लिए 3 करोड़ 47 लाख में 3 करोड़ 35 लाख रूपयें खर्च हुए है। कोठी के अधिकांश सामग्री की चोरी हो गई है। जॉच के रिपोर्ट में जिनका नाम आया है, उस पर कार्रवाई की जाएगी
काझा कोठी की सुरक्षा एवं रख-रखाव के लिए डीआरडीए से लेकर फोरेस्ट विभाग को सौपा जाएगा, इसके लिए विभाग को पत्र लिखने का निर्देश दिया गया। काझा कोठी के जमीन तालाब सहित 32 एकड़ है, जिसमें से 16 एकड़ में तलाब है। पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया
अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर काझा कोठी का सौन्दर्यकरण एवं पर्यटक स्थल के रूप मे विकसित किया जाएगा।