शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक पद के लिए प्रखंड कार्यालय लिया जा रहा आवेदन

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया पूर्व: जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना पूर्णिया की द्वारा शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर नियुक्ति हेतु पूर्णिया पूर्व प्रखंड मुख्यालय में काउंटर पर आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जिसको लेकर बीपीआरओ सह कार्यपालक पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सहनी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर नियुक्ति हेतू नियोजन कार्य को लेकर प्रखंड परिसर में आवेदन लिया जा रहा है। आवेदक अपना आवेदन काउंटर पर कर सकते है


मध्य विद्यालय घोरघट रामपुर के रोशन कुमार एवं मध्य विद्यालय मझुआ गौरा के जयराम रजक के शिक्षक को प्रतिनियुक्त प्रखंड कार्यालय किया गया है। जहां वह मौजूद रहेंगे और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन लेंगे। प्रखंड क्षेत्र में कुल 11 रिक्तियां हैं। आवेदन हेतु प्रखंड परिसर में काउंटर बनाया गया है। जहां इच्छुक आवेदक अपना आवेदन कर सकेंगे। यह आवेदन11अप्रैल से 26 अप्रैल तक चलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post