पूर्णिया से सनोज कुमार की रिपोर्ट
अमौर:रामनवमी के शुभ अवसर पर उमंग एवं उत्साह के साथ पहली बार अमौर प्रखंड मुख्यालय के शिव दूर्गा मंदिर के प्रागंण से विभिन्न गाँव के लोग शामिल होने के साथ शोभायात्रा निकाली गई । इसमें शामिल हजारों श्रद्धालुओं के जय श्री राम उद्घोष से पूरा अमौर प्रखंड क्षेत्र के गुजवान हो उठा तथा क्षेत्र मे भगवा ध्वज से लहरा उठा। इस दौरान स्थानीय थाना के पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी इस शोभायात्रा में शामिल रहे। शोभायात्रा शांति पूर्ण तरीके से अमौर प्रखंड मुख्यालय से 99 स्टेट हाईवे सड़क होते हुए थाना चौक ,पलसा चौक ,बेलगच्छी चौक , फकीर टोली चौक,जनता चौक होते हुए बायसी अनुमंडल होते हुए पूर्णियाँ मे शोभायात्रा मे शामिल के लिए रवाना हो गए
इसका नेतृत्व विष्णुपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विवेकानंद झा, राजेश कुमार विश्वास के द्वारा किया गया। यह शोभायात्रा सोमवार को निर्धारित 8:30 बजे अमौर प्रखंड मुख्यालय से निकली इसमें पुरुषों के द्वारा पारंपारिक हथियार एवं भगवा ध्वज लिए श्रीराम के नारे लगाते निकली। मौसम के सुख मिजाज के कारण श्रद्धालुओं में उमंग उत्साह में कोई कमी नहीं थी । स्थानिय लोगों में उत्साह एवं उमंग ऐसा कि इनके स्वागत के लिए सड़क के दोनों और घरों की छतों में महिलाएं फूल बरसाए रही थी । जगह-जगह लोग शरबत एवं पानी का इंतजाम रखे थे तथा शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु जगह शरबत का इन्तजार कर रहे थे
तथा शोभायात्रा मे शामिल श्रद्धालुओं प्यास बुझा रहे थे। इसमे शामिल श्रद्धालुओं की संख्या देखकर ऐसा लग रहा था कि यह क्षेत्र रामनगरी में तब्दील हो गया है । इस दौरान पुलिस अपनी पुख्ता व्यवस्था रखी थी। ताकि किसी प्रकार का कोई कठिनाई न हो पाए। इस शोभायात्रा में शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संचालन के लिए अमौर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार आजाद सुरक्षा बल के साथ चल रहे थे।साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनंदन, आनंद अंचलाधिकारी सहदुल हक दलबल के साथ मौजूद थे।