दलबदलू विधायक इस्तीफा दें और उनके सीटों पर चुनाव हो - धीरेन्द्र झा

समस्तीपुर से संजय भारती की रिपोर्ट

भाकपा माले मिथिला कोशी जोनल टीम की बैठक कल्याणपुर के बासुदेवपुर में की गई । बैठक की अद्यक्षता 5 सदस्यीय अध्यक्ष मंडल जिसमे भाकपा माले दरभंगा जिला सचिव बैद्यनाथ यादव , समस्तीपुर जिला सचिव उमेश कुमार, भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार , शनिचरी देवी वरिष्ठ नेता आर के सहनी शामिल थे । बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले  पोलित ब्यूरो सदस्य सह जोनल प्रभारी धीरेन्द्र झा ने कहा कि आज भाजपा - आरएसएस देश व राज्य के लिए खतरा साबित हो रहा है । भाजपा देश में जगह - जगह लोकतंत्र की सरेआम हत्या कर रही है । अमीरों पर बुलडोजर चलाने के बजाय गरीबो और अल्पसंख्यकों पर बुलडोजर चला रही है 


देश को नफरत की आग में बताकर शिक्षा - रोजगार के मुद्दे से छात्र - नौजवानो को भटकना चाहती है । उन्होने कहा की भाजपा बिहार के अंदर लोकतंत्र को खत्म कर रही है । चुनाव के समय छोटे दलों के हाथ मिलाकर चुनाव लड़ती है और चुनाव जीतते ही उस दल को तोड़ने में लग जाती है । उन्होंने कहा कि हाल ही में भाजपा के द्वारा दूसरे दल को खत्म करने की नीयत से उनके तीनो विधायक को अपने दल में शामिल करा लिया गया है , जो कि वहां के जनता के साथ विस्वास घात है । श्री झा ने साफ तौर पर कहा कि दलबदलू विधायक इस्तीफा दें और शेष बचे तीन सीटों पर पुनः चुनाव हो । उन्होंने कहा कि इस अभियान को पूरे मिथिला कोशी ज़ोन चलाया जाएगा । वहीं श्री झा ने कहा कि मिथिला कोशी क्षेत्र में दलित - गरीबो की बड़ी आबादी है । खेग्रामस ने तय किया है कि 5 लाख दलित - गरीब को खेत मजदूर सभा के संगठन से जोड़ा जाएगा। साथ ही साथ किसानो को संगठन से जोड़ने का योजना बनाया गया 

मौके पर भाकपा माले राज्य स्थायी समिति सदस्य बैद्यनाथ यादव ने कहा कि मिथिला कोशी जोन में उधोग का खजाना था लेकिन भाजपा - जदयू के 16 वर्षों के शासन में सभी उधोग कल कारखाने बन्द हो गए । उन्होंने कहा कि भाजपा - जदयू मिथिला - कोशी में विकास करने के बजाय विनाश ही कर डाला । वहीं समस्तीपुर जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी और चिन्हित विधानसभा मे पार्टी संगठन को मजबूत बनाने का लक्ष्य लिया गया । साथ ही साथ लोकल , प्रखंडव जिला सम्मेलन पर विस्तार से चर्चा किया गया । बैठक में बंदना सिंह , नेयाज अहमद , ललन कुमार , सुरेंद्र प्रसाद सिंह , अशोक पासवान , राम चन्द्र दास , अरविंद कुमार शर्मा , जंगी यादव , ललन पासवान , प्रिंस राज , रंजीत राम , श्याम पंडित , भूषण सिंह , पप्पू पासवान , जीवछ पासवान , अकबर रजा सहित दर्जनों लोग शामिल थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post