पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़
अधिवक्ता संघ में पिछले 50 वर्षों से ऊपर से आदेशपाल के रूप में कार्य करने वाले किशन राय का निधन 22 अप्रैल की रात्रि सोए हुए अवस्था में हो गया। वे 75 वर्ष के थे।
उनके निधन का समाचार पाकर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी, सचिव कन्हैया सिंह, अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक, गौतम वर्मा, आशुतोष झा, सुशील कुमार, पप्पू मनोज झा आदि उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।
संघ की ओर से उनकी पत्नी को तत्काल सहयोग राशि के रूप में ₹15000 दिया गया, साथ में यह आश्वासन दिया गया की सोमवार को बैंक खुलने के बाद जो भी संघ से सहयोग राशि बन पड़ेगा वह उनके परिवार को दिया जाएगा। 2 दिन पहले उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण छुट्टी लिए थे।
सभी अधिवक्ताओं ने मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है साथ ही शोक संतप्त परिवार को सहनशक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।वे अपने पीछे अपनी पत्नी एवं 3 पुत्र को छोड़ गए हैं।