पूर्णिया/सनोज
अमौर थाना पुलिस लगातार 2 दिनों से बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर रही है। 2 दिनों में 3 बाइक चोर को पकड़ने में सफलता पाई है, वहीं चोरी की 2 बाइक भी बरामद की है।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि शुक्रवार को दो शातिर मोटरसाइकिल चोर मो. रहमत और मोहम्मद इरशाद को गिरफ्तार किया गया था। उसी के निशानदेही पर पूर्व में हुए मोटरसाइकिल चोरी के उद्भेदन को लेकर बीती रात्रि पुलिस गठित टीम के द्वारा गहन छापामारी कर लरहिय लाल टोली गांव से मो.असलम के घर से एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया है।
थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों मोटरसाइकिल चोर को जेल भेजा गया। पुलिस गठित टीम में शामिल अनि रामअयोध्या राम, सह अनी अरविंद कुमार राय ,सह अनी इस्लामुद्दीन, सह अनी समसुद्दीन अंसारी, सह अनी शंभू कुमार यादव एवं सशस्त्रबल शामिल थे।