29वी वाहीनी एसएसबी और डोभी पुलिस के द्वारा जाली नोट के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार



गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट

 सशस्त्र सीमा बल 29वी  वाहिनी के कमांडेंट श्री एच.के गुप्ता के निर्देशानुसार इ समबाय बीबीपेसरा के कंपनी कमांडर असिस्टेंट कमांडेंट श्री रामवीर कुमार एवं डोभी थाना अध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में एसएसबी और डोभी पुलिस संयुक्त टीम गठित कर गुप्त सूचना के आधार पर जाली नोट के तस्कर नाम मोहम्मद मस्जिद अंसारी उर्फ छोटू आलम को डोभी थाना अंतर्गत चतरा मोड़ के समीप भारतीय जाली मुद्रा 20,200 रु के साथ किया गिरफ्तार 


 करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है सशस्त्र सीमा बल के कंपनी कमांडर श्री रामबीर कुमार एवं बताया की जाली नोट  तस्कर को पकड़ने  जाने के बाद पूछताछ की जा रही है और उस गिरोह  संलिप्त अन्य तस्करों की 

डोभी पुलिस के साथ पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है पकड़े हुए अपराधी को आगे की कार्रवाई के लिए डोभी थाना को सुपुर्द कर दिया गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post