शहर में आ गया बाबा बुलडोजर कई अतिक्रमण हटाये गए ड्रोन से निगरानी

 


खगड़िया से विकास कुमार झा कि रिपोर्ट

खगड़िया में शनिवार को सदर एसडीओ अमित अनुराग की अगुवाई में शहर से अतिक्रमण हटाया गया। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित दिखे। इस दौरान बुलडोजर से अतिक्रमण पर कार्रवाई भी की गई। बता दें कि 21 मार्च को खगड़िया न्यूज़ ने शहर में अतिक्रमण को लेकर खबर का प्रकाशन किया था। शनिवार को अतिक्रमण की कार्रवाई से पहले ही बाजार से सब्जी ठेले वाले गायब हो गए थे। वहीं कई दुकानदार बुलडोजर की डर से अपने दुकान।के आगे बांस बल्ली को उखाड़ते देखे गए।


सड़क को कराया गया खाली

अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान शहर की सड़को से ठेले और फुटकर विक्रेताओं को हटाया गया। वहीं जिन दुकानों के आगे शेड लगे थे उनको भी हटाया गया। मौके पर नगर कार्यपाल पदाधिकारी राजीव कुमार, वरीय उपसमाहर्ता चंदन कुमार के साथ नगर थाना अध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान भी मौजूद रहे। वहीं कार्रवाई में प्रशासन ने ड्रोन कैमरा का भी उपयोग किया। कई सुरक्षा बल रहे तैनात


अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान खगड़िया बाजार में दर्जनों की संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती देखी गई। जो भीड़ को कार्रवाई के दौरान हटाने में जुटे थे। गौरतलब है कि शहर के राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक सड़क पर अतिक्रमण लगाया जाता है। जिससे बाजार में काम की समस्या उत्पन्न होती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post