पूर्णिया से प्रवीण भदौरिया की रिपोर्ट
गुलाबबाग स्थित ग्रीन वैली मैदान में पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा 10 दिवसीय हेमंत ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्णिया जिला अधिकारी राहुल कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया। पहला मैच मधेपुरा बनाम अररिया टीम के बीच खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में हर मैच 50 ओवर का होगा टूर्नामेंट की मेजबानी पूर्णिया की टीम कर रही है
जिसमें सीमांचल जोन के पांच जिलों की टीम पूर्णिया कटिहार अररिया मधेपुरा एवं किशनगंज की टीम भाग ले रही है। इस टूर्नामेंट का आयोजन पीडीसीए एवं ग्रीन वैली के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीम में विजेता टीम को स्टेट लेवल पर खेलने का मौका मिलेगा।