पूर्णिया/डिम्पल सिंह
बनमनखी में दूसरी बार राजकीय उत्सव के रूप में आयोजित हो रहे राजकीय दिना भदरी मोहोत्स्व में पत्रकारों एवं मिडिया कर्मियों को जिला एवं अनुमंडल प्रशाशन के तत्वाधान में संयुक्त रूप से पत्रकार सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया. मौके पर पत्रकारों को शाल, बुके एवं मोमेंटो दिया गया.
जिसमे वरिष्ट पत्रकार बनशंकर झा बाबा, अवधेश राय, सूर्य नारायण चौधरी, राकेश सिंह के अलावा सुनील सम्राट, सोहन कुमार, रंजित कुमार, अंशु कुमार अकेला, प्रफुल्ल सिंह, लाल मोहन आनंद, गौरव गुप्ता
, विजय साह, बिट्टू कुमार, चन्दन पंडित, सतीश कुमार, सौरभ सिंह, अरविन्द जसवाल, विनय सिंह, नारायण ठाकुर, बंकू शर्मा,डिम्पल सिंह, एमएस प्रदेशी आदि शामिल थे.